#Rewari #BreakingSwing #CrimeNews<br />रेवाड़ी शहर स्थित हुडा ग्राउंड में लगे मेले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। 50 फीट ऊपर से चलते झुले की एक ट्रॉली आकर जमीन पर गिर गई, जिसकी वजह से झूले में बैठी मां-बेटी के अलावा एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मेले में दहशत फैल गई।मेला संचालक के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दी गई है।